"वीणापाणी" भारतीय संगीत को समर्पित हैं .भारतीय संगीत विश्व का महानतम संगीत हैं .इस संगीत की रागदारी प्रणाली स्वयं में अनूठी हैं .स्वरों की मधुरता उनका विस्तार सुंदरतम गीत लयकारी और ख्याल की भावात्मकता सब इसमें समाई हैं .दुःख और दुर्भाग्य की बात हैं की आज हमारे ही देश के कई युवा इस संगीत से कोसो दूर हैं ,उन्हें न तो इस संगीत की गरिमा का पता हैं ,न उसके वैशिष्ट्य का ज्ञान .मेरा यह ब्लॉग एक प्रयास हैं भारतीय संगीत को अत्यंत सरल रीती से युवाओ तक व देशवासियों तक पहुँचाने का ,उन्हें भारतीय संगीत की महत्ता से परिचित करने का .
वीणा साधिका
डॉ . राधिका
वीणा साधिका
डॉ . राधिका