9/03/2008

सुनिए मोहन वीणा

नमस्कार।

वाणी पर पिछली पोस्ट में हमने राग बिहाग को जाना और राग बिहाग में संगीतनिबद्ध दो फिल्मी गीत भी सुने,आज मैं आपको सुनवाने जा रही हूँ ,पंडित विश्व मोहन भट्ट के द्वारा "मोहन वीणा" पर बजाये राग बिहाग में द्रुत गत व झाला। यह रिकॉर्डिंग तब का हैं
,
जब पंडित विश्व मोहन भट्ट जी ने भोपाल में मेरी बुआ स्वर्गीय श्रीमती संगीता कठाले की स्मृति में भारत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोहन वीणा वादन किया था ।


आप सभी जानते हैं की पंडित विश्व मोहन भट्ट जो की ग्रेमी अवार्ड विजेता हैं ,ने पश्चिमी हवाईयन गिटार के आधार पर मोहन वीणा का आविष्कार किया हैं । उन्होंने इसमे १४ तार जोड़े हैं । पंडित जी की वादन शैली बहुत ही मधुर हैं ,इनके वादन में कोयल की गूंज,घसीट ,मींड का बहुत सुंदर प्रयोग होता । इनके द्वारा बजाया प्रत्येक स्वर अत्यन्त सटीक और मधुर होता हैं .
---------------------------- मोहन वीणा------------>>


तो आनंद लीजिये मोहन वीणा राग बिहाग का ।

6 comments:

  1. kitna madhur hai je...
    man ko sakun dene waala

    ReplyDelete
  2. राधिका जी
    सुँदर वीणा वादन सुनवाने का बहुत बहुत शुक्रिया -
    आपके नये ब्लोग के लिये
    शुभ कामनाएँ
    स्नेह,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  3. सुँदर वीणा वादन ......

    ReplyDelete
  4. बेहद सुंदर ..दूसरी ही किसी दुनिया में ले गए यह .सकून है इस में

    ReplyDelete
  5. बहुत ही सुन्दर मन प्रसन्न हो गया।

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुन्दर, मेने तो दो तीन बार सुनी, धन्यवाद

    ReplyDelete